बंजार (नितीश शर्मा):
हिमाचल प्रदेश के मण्डी ज़िला के डाहर नाम के गांव में सोमबार दोपहर भयानक आग लग गई। ये गांव बूंगजौलगाड़ पंचायत का गांव है। दोपहर लगभग 2:37 पर ये भयानक आग लगी। इस आग का कारण प्रथम दृष्टया शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। फिलहाल इस अग्निकाण्ड में किसी के हताहत होने ख़बर नहीं है।
समय रहते लोगों ने बच्चो और पशुओं को घरों से बाहर निकाल कर बचा लिया। बताया जा रहा है कि लगभग दो दर्जन घरों में लगी आग से सब जल कर ख़ाक हो चुका है।स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान महेंद्र सिंह राणा ने पूरे मामले की पुष्टि की है।
इस अग्निकांड से लगभग 80 से अधिक परिवारों का भारी नुक्सान हुआ है। सर्दियों का मौसम भी निकट होने से परिवारों को अब भारी समस्या का सामना करना पड़ेगा।
अग्निशमन केंद्र दूर होने के कारण सहायता मिलने में देर हुई। प्रशासन मौके पर पहुँच चुका है राहत कार्य शुरू किया जा रहा है। ‘न्यूज़ लाइव नाउ’ की टीम घटना स्थल पर ही है और पल-पल की घटनाओं पर नज़र बनाये हुए है।