(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के बंजार के गरूली गांव में आठ कमरों का ढाई मंजिला मकान जलकर राख हो गया। देर रात को हुए इस हादसे से गांव में अफरा-तफरी मच गई। काष्ठकुणी शैली में बना मकान धू-धू कर जल गया। आग से लाखों का नुकसान हुआब ताया जा रहा है।विभाग की टीम नुकसान का आकलन करने में जुटी हुई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। गांव के लोगों ने आग पर काबू पाने का पूरा प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। देखते ही देखते पूरा मकान आग की लपटों में घिर कर राख हो गया।