हिमाचल प्रदेश : खुशहाल ठाकुर के CMD बनने पर नगवाई में खुशी का माहौल।

एक्स सर्विस मैन लीग मंडी के अध्यक्ष खुशहाल ठाकुर सी एम डी पद के लिए नियुक्त किए गए।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : हिमाचल प्रदेश :थलौट: गुलाब महंत : एक्स सर्विस मैन लीग मंडी के अध्यक्ष खुशहाल ठाकुर को पूर्व सैनिक निगम का सी एम डी  नियुक्त किए जाने से उनके गाँव नगवाई व पूरी सनोर घाटी मे खुशी का माहौल बना हुआ है। हालांकि खुशहाल ठाकुर द्वारा  31 तारीख को अपना पद भार सम्भाले जाने की उम्मीद है परन्तु इस पद के लिए नामजद किये  जाने से घाटी सहित उनके गांव नगवाई मे खुश नुमा माहौल है । खुशहाल ठाकुर सेना मे ब्रिगेडियर के पद से सेवानिवृत्त होने के साथ  फोरलेन संघर्ष समिति के अध्यक्ष भी है। जिन्होंने फोरलेन प्रभावितो व विस्थापित हुए लोगो के अनेक प्रकार के मुद्दे सरकार व प्रशासन के समक्ष बड़ी मजबूती से रखी तथा फोरलेन प्रबन्धन के खिलाफ अनेको  प्रकार के प्रदर्शन किए । सनोर घाटी के नगवाई से ताल्लुक रखने वाले खुशहाल ठाकुर के इस पद पर नियुक्त किये जाने से प्रदेश सरकार की भी खूब सराहना हो रही है। एक गैर राजनीतिक व्यक्ति और मधुर भाषी व्यक्ति होने के कारण आम जनमानस मे भी इनकी  खूब चर्चाएं है तथा सरकार के इस कदम व निर्णय की भी खूब सराहना की जा रही है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.