हिमाचल प्रदेश : कांगड़ा में आर्मी के वाहन और कार के बीच टक्कर, दो की मौत

मृतकों की पहचान अंकु(28) पुत्र सुरेश कुमार और विनय कुमार(26) पुत्र शंभू निवासी मलोट के रूप में हुई है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : कांगड़ा के डमटाल में रांची मोड़ पर देर रात हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवकों की कार आर्मी के काफिले की गाड़ियों के साथ टकराने के बाद बुरी तरफ क्षतिग्रस्त हो गई।हादसा इतना भयंकर था कि जेसीबी की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद युवकों के शवों को कार से बाहर निकाला गया। मृतकों की पहचान अंकु(28) पुत्र सुरेश कुमार और विनय कुमार(26) पुत्र शंभू निवासी मलोट के रूप में हुई है।दोनों कार में सवार होकर पठानकोट से घर लौट रहे थे। इसी दौरान डमटाल रांची मोड़ पर ट्रक को ओवरटेक करते समय कार सेना की गाड़ियों से टकरा गई। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं,मृतक अंकु की मई माह में शादी थी और आज धाम रखी गई थी। युवकों की मौत की खबर सुनते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस चौकी कंदरोड़ी के हेड कांस्टेबल देवेंद्र कुमार अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे और शवों को अपने कब्जे में लिया।आर्मी वाहन चालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए नूरपुर अस्पताल भेज दिया गया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.