हिमाचल: नही सुधरी ट्रैफिक टनल थलौट-औट की व्यवस्था, जानलेवा हुआ ट्रैफिक टनल का सफर।
ज टनल मे प्रवेश होने से पहले ही लोग अपने वाहनो के शीशे बन्द कर के सभी लाइटें ओन कर के सफर को मजबूर है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : लारजी परियोजना के निर्माण के दौरान बना यह ट्रैफिक टनल के निर्माण मे कोई खामी रही या यहां की व्यवस्था खराब है इस पर भी प्रश्न पैदा होता है ।बल्कि जब 2001 के दशक मे यह टनल बना तो अनेक प्रकार की समभावनाऐ थी कि पर्यटन स्थल बनेगा। लेकिन यह जी का जंजाल बनेगा ऐसा किसी ने भी सोचा तक न था। देश के मानचित्र पर विकास की जीती जागती तस्वीर के रूप मे डबल ट्रैफिक टनल पहले तो आम तौर पर आकर्षण का केंद्र बन गया था। लोग दूर दूर से टनल मे सफर का आनंद लेने आते थे, तथा टनल मे रुक कर अनेक प्रकार के सेल्फी ले कर अपने कैमरे मे कैद कर लेते थे। परन्तु आज टनल मे प्रवेश होने से पहले ही लोग अपने वाहनो के शीशे बन्द कर के सभी लाइटें ओन कर के सफर को मजबूर है। साधारण तौर पर यह देखा जा सकता है, परंतु हर समय टनल मे दुर्घटना का भी डर रहता है। हालांकि टनल मे रौशनी व सफाई के कुछ प्रबंधन किए होने की बात कही जा रही है ।परंतु यहां प्रदूषण खतरनाक स्थिति मे पहुंच गया है ।मांग की जा रही है कि प्रशासन इस मामले को गंभीरता से देखें