हिमाचल : दुर्घटना को न्यौता दे रहा औट टनल के मुहाने में घुसा नाले का पानी।
टनल के अन्दर पानी के घुसने से कीचड़ ही कीचड़ हो गई है। साथ ही गर्मी के कारण टनल में प्रदूषण व भाप जमा हो रही है जो दुर्घटना का कारण बन सकता है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : थलौट से गुलाब महंत : कुल्लू मंडी सड़क मार्ग पर औट के ट्रैफिक टनल के मुहाने पर नाले का पानी घुस गया है। यहां की इस टनल मे औट के तरफ मे सड़क व यहां के नाले का पानी टनल मे घुसने से वाहन चालको को परेशानी हो रही है। साथ ही सड़क दुर्घटना का भी खतरा बना हुआ है। टनल के अन्दर पानी के घुसने से कीचड़ ही कीचड़ हो गई है। साथ ही गर्मी के कारण टनल में प्रदूषण व भाप जमा हो रही है जो दुर्घटना का कारण बन सकता है। वैसे भी कुल्लू मंडी के बीच आजकल सफर करने मे थोड़ी सी लापरवाही बरते तो दुर्घटना होना निश्चित सा हो गया है। बारिश में कीचड़ और बारिश हटी तो धूल ही धूल। आम सफर करने वाले लोगों ने प्रशासन व सरकार से मांग की है कि फोरलेन प्रबन्धन को सख्त निर्देश दिए जाएं कि इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द तैयार किया जाय ताकि आम जनता को इस भय के सफर से छुटकारा मिल सके।