लाहौर: आतंकी हाफिज सईद ने कहा है कि कश्मीर को जल्द आजाद करा लिया जाएगा। भारत उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। बुधवार को कोर्ट ने 10 महीने बाद नजरबंदी से उसे रिहा करने के ऑर्डर दिए थे। वह गुरुवार को बाहर आ सकता है। हाफिज को जनवरी में हाउस अरेस्ट किया गया था। हाफिज की रिहाई से 2008 के 26/11 मुंबई आतंकी हमले मामले में भारत की इंसाफ की कोशिशों को झटका लगा है।
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अमेरिका ने हाफिज के सिर पर एक करोड़ डॉलर (करीब 65 करोड़ रुपए) के इनाम का एलान किया था। पंजाब प्रोविन्स की तरफ से हाफिज की नजरबंदी बढ़ाए जाने की अपील की गई थी, लेकिन लाहौर हाईकोर्ट ने इसे खारिज करते हुए उसकी रिहाई का ऑर्डर दे दिया। लाहौर हाईकोर्ट के ज्यूडिशियल रिव्यू बोर्ड ने कहा, “अगर हाफिज किसी दूसरे केस में वॉन्टेड नहीं है तो सरकार को उसे रिहा करने का ऑर्डर दिया गया है।”
सईद के वकील एके डोकर ने कहा, “मेरे मुवक्किल को 297 दिनों तक अवैध तरीके से नजरबंद करके रखा गया। सईद ने हमेशा पाकिस्तान के लिए काम किया। सरकार उसके खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं कर सकी। भारत में कसाब के वकील अब्बास काजमी ने बताया, खुद कसाब ने इस बात को माना था। डिटेल में इस बात की जानकारी दी थी। यही तो मामले में पाकिस्तान के जुड़े होने का सबूत बना था।
फैसला आने के बाद हाफिज ने कहा, भारत की तमाम कोशिशों के बावजूद मुझे रिहा कर दिया गया। ये केवल मेरा नहीं, पूरे पाकिस्तान का केस था। भारत को इस बात का अफसोस होगा, क्योंकि ये साबित हो गया कि पाकिस्तान एक आजाद मुल्क है। हाफिज ने कहा – मैं कहना चाहता हूं कि भारत न तो मुझे और न ही कश्मीर को कोई नुकसान पहुंचा सकता है। जल्द ही हम कश्मीर को आजाद करा लेंगे।
उधर, गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने कहा- “हाफिज सईद को रिहा करने का फैसला सही नहीं है। पाकिस्तान ने यह जानबूझकर किया होगा। हमारा दबाव बना रहेगा। उसे अरेस्ट किया जाना चाहिए। ऐसे वक्त में जब आतंकवाद से दुनिया से लड़ रही है, उसे खुला नहीं छोड़ना चाहिए।”