हवाई ईंधन की पेट्रोल-डीजल से कम हुई कीमत, रेट में आई 15% कमी

दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 68.65 और डीजल 62.66 रुपए में बिक रहा है

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन (एटीएफ) के रेट 14.7% (9,990 रु/किलो लीटर) कम किए हैं। यह अब तक की सबसे बड़ी कटौती है। इसके बाद एटीएफ की कीमत 58,060.97 रुपए प्रति किलो लीटर हो गई है। एक किलो लीटर में 1000 लीटर होते हैं। इस हिसाब से एटीएफ का रेट 58.06 रुपए प्रति लीटर हो गया है। यह पेट्रोल-डीजल से भी कम है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 68.65 और डीजल 62.66 रुपए में बिक रहा है। एटीएफ का मौजूदा रेट मुंबई में बिना राशन वाला केरोसीन से भी कम हो गया है। तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन (एटीएफ) के रेट 14.7% (9,990 रु/किलो लीटर) कम किए हैं। यह अब तक की सबसे बड़ी कटौती है। इसके बाद एटीएफ की कीमत 58,060.97 रुपए प्रति किलो लीटर हो गई है। एक किलो लीटर में 1000 लीटर होते हैं। इस हिसाब से एटीएफ का रेट 58.06 रुपए प्रति लीटर हो गया है। यह पेट्रोल-डीजल से भी कम है। दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल 68.65 और डीजल 62.66 रुपए में बिक रहा है। एटीएफ का मौजूदा रेट मुंबई में बिना राशन वाला केरोसीन से भी कम हो गया है।हवाई ईंधन का मौजूदा रेट जनवरी 2018 के बाद सबसे कम है। उस वक्त दिल्ली में कीमत 57,460 रुपए प्रति किलो लीटर थी। हवाई ईंधन सस्ता होने से घाटे से जूझ रही विमान कंपनियों को राहत मिलेगी। बीते साल में ज्यादातर एयरलाइंस को नुकसान हुआ था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.