हरिद्वार: कुंभ मेला आयोजन के लिए 60 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा की धनराशि स्वीकृत।
हरिद्वार में कुम्भ मेला आयोजन के लिए 60 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा धनराशि स्वीकृत की गई हैं ।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ):हरिद्वार में कुम्भ मेला आयोजन के लिए 60 करोड़ रुपये से भी ज़्यादा धनराशि स्वीकृत की गई हैं । साथ ही प्रथम किस्त के रूप में 16.9 करोड़ की राशि निर्गत करने को भी मंजूरी दी गई है।कुंभ मेला क्षेत्र में सर्विलांस सिस्टम के अधिष्ठान और एसडीआरएफ के लिए 20 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। जनरल टेंटेज संबंधी कार्यों के लिए 11.91 करोड़ की स्वीकृति देने के साथ ही प्रथम किस्त के रूप में 4.77 करोड़ रुपये जारी करने की मंजूरी दी गई है।इसके अलावा नगर निगम ऋषिकेश में सॉलिड वेस्ट इन्फ्रास्ट्रक्चर के कार्यों के लिए 2.89 करोड़ की स्वीकृति और प्रथम किस्त के रूप में 1.16 करोड़ की राशि निर्गत करने को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री ने कुंभ मेला क्षेत्रांतर्गत 23 सेक्टरों में प्रस्तावित चिकित्सा व्यवस्थाओं के लिए 27.43 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इसमें से प्रथम किस्त के तौर पर 10.97 करोड़ की धनराशि निर्गत करने की स्वीकृति दी गई है।
हरिद्वार कांग्रेस नेता सतपाल ब्रह्मचारी ने कुंभ मेला नोटिफिकेशन जारी न होने पर राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए उसे अक्षम करार दिया है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि सरकार हरिद्वार कुंभ मेले को लेकर कोई भी फैसला नहीं ले पा रही है। कभी वह अंतिम फैसला लेने के लिए वर्ष 2021 के फरवरी की तारीख का एलान करती है तो कभी इसे सूक्ष्म स्तर पर आयोजित करने की बात कहती है। अलग-अलग दिन अलग-अलग बात कही और की जा रही हैं।