(न्यूज़ लाइव नाऊ) : हनीप्रीत और 15 अन्य लोगों की आज पंचकूला कोर्ट में पेश किया गया, लेकिन आरोप तय नहीं हुए। अब मामले की सुनवाई 21 फरवरी को होगी, जिसमें बचाव पक्ष के वकील अपना पक्ष रखेंगे और तब कहीं जाकर आरोप तय होंगे।
हनीप्रीत को सुबह अंबाला सेंट्रल जेल से यहां कोर्ट में पेश करने के लिए लाया गया। बता दें कि हनीप्रीत के खिलाफ पंचकूला में अगस्त में गुरमीत राम रहीम को दो साध्वियों से दुष्कर्म के आरोप में दोषी ठहराने के बाद हिंसा फैलाने का आरोप है। काफी समय तक फरार होने के बाद उसे अक्टूबर में पंजाब के जीरकपुर के पास से गिरफ्तार किया गया था।