हिमाचल : हणोगी में गौसदन का निरीक्षण किया प्रशासन ने।
पिछले कुछ समय से हणोगी गौसदन सुर्ख़ियों में रहा था, जहां गोधन के मरने की सूचना मिल रही थी।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : हिमाचल प्रदेश-हणोगी/ थलौट-गुलाब महंत : हणोगी मे बदहाल गौसदन के निरीक्षण के लिए फोरलेन कम्पनी मैनेजमेंट और प्रशासन के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर गौसदन का जायजा लिया। पिछले कुछ समय से हनोगी गौसदन सुर्ख़ियों में रहा था, जहां गोधन के मरने की सूचना मिल रही थी। इस का संज्ञान लेते हुए प्रशासन व फोरलेन मैनेजमेंट जागा है। फोरलेन कम्पनी मैनेजमेंट ने एसडीएम की मौजूदगी मे जल्द ही यहां नया गौसदन बनाने की बात कही है, जो पशुओं की सुविधा के अनुसार बनाया जाएगा। बताया गया है कि फोरलेन प्रबन्धन ने यहां गौसदन के निर्माण के लिए हनोगी मन्दिर के न्यास कर्मचारी की देखरेख में गौसदन बनाने की बात भी कही है। इन कोशिशों से लगता है कि अब हनोगी गौशाला के अच्छे दिन आ जाएंगे।