स्मृति ईरानी का पीछा करने के आरोप में 4 स्टूडेंट्स हिरासत में

नई दिल्ली. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का पीछा करने के आरोप में शनिवार को चार स्टूडेंट्स को हिरासत में लिया गया। पुलिस का  कहना है  कि स्मृति की शिकायत के बाद यह कार्रवाई की गई। इन पर आरोप है कि ये मंत्री की कार का पीछा करने के साथ ओवरटेक करने की कोशिश कर रहे थे। ऐसा कहा जा रहा है कि ये सभी दिल्ली यूनिवर्सिटी से हैं। इनसे चाणक्यपुरी थाने में पूछताछ की गई। स्मृति ने खुद पीछा कर इन्हें पकड़ा |
 स्मृति ईरानी का पीछा करने के आरोप में 4 स्टूडेंट्स हिरासत में
– यह घटना शाम 5 बजे की है। स्मृति मोतीबाग फ्लाइओवर के पास थीं। तब इन लोगों ने कार का पीछा करने के साथ ओवरटेक करने की कोशिश की। स्मृति ने पहले पीसीआर पर कॉल किया, फिर शिकायत दर्ज की। इस दौरान, उनकी सिक्युरिटी में तैनात टीम ने कार को रोक लिया।
– पुलिस के मुताबिक, चारों को हिरासत में लिया गया है। इनके नाम आनंद शर्मा, अविनाश, शितांशु और कुनाल हैं। इनकी मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई है।
– पुलिस पूछताछ में इन्होंने बताया कि ये अपने दोस्त की बर्थडे पार्टी से लौट रहे थे। इस दौरान ये मजे के लिए इस इलाके में घूम रहे थे।
स्मृति ने गोवा के एक शो रूम में हिडेन कैमरा पकड़ा था
– दो साल पहले स्मृति को गोवा में फैबइंडिया के शोरूम के ट्रायल रूम में कैमरा लगा मिला था।
– पुलिस ने इस मामले में फैबइंडिया के शोरूम में काम करने वाले चार लोगों परेश सदानंद भगत (26), राजू सनप मलप्पा पयानाची (24), प्रशांत दत्ताराम नायक (20) और करीम लखानी (24) को गिरफ्तार किया था। ये सभी गोवा के ही रहने वाले थे। स्मृति ने इस मामले की जानकारी सबसे पहले अपने पति को दी। इसके बाद उन्होंने बीजेपी विधायक माइकल लोबो को पूरी घटना के बारे में बताया। माइकल ने बताया था कि स्मृति ईरानी ने इस मामले के बारे में उन्हें फोन कर बताया।
– फैबइंडिया का कहना था कि हमारे सभी स्टोर पर सिक्युरिटी कैमरे लगाए गए हैं। कैमरे वहीं लगाए गए हैं, जहां से सामान चोरी होने का अंदेशा होता है। ट्रायल रूम के अंदर कैमरे नहीं होते।
Leave A Reply

Your email address will not be published.