स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए की नई घोषणा ।

स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए जल्द ही नई सुविधायें लेकर आने वाली है ।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के लिए नई सुविधायें लेकर आने वाली है। सस्ते होम लोन, कार लोन के साथ देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक पर्सनल लोन चुकाने के लिए अधिक समय देगा। बैंक ने मंगलवार को ये घोषणाएं की। बैंक ने कहा है कि ग्राहक सस्ते लोन के साथ प्रोसेसिंग फी में छूट, प्री-अप्रूव्ड डिजिटल लोन्स का भी लाभ ले सकते हैं। बैंक ने यह नहीं कहा है कि ये ऑफर कब तक उपलब्ध रहेंगे, लेकिन माना जा रहा है कि SBI के बाद दूसरे बैंक भी ग्राहकों को राहत दे सकते हैं। SBI की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘बैंक ने फेस्टिल सीजन के दौरान कार लोन पर प्रोसेसिंग फी माफ कर दिया है। बैंक न्यूनतम ब्याज दर पर ग्राहकों को कार लोन दे रहा है, जिसकी शुरुआत 8.70 फीसदी से है। एस्केलेशन चार्ज भी नहीं होगा।’ एस्केलेशन चार्ज नहीं होने से ग्राहकों को ब्याज दर में उतार-चढ़ाव का सामना नहीं करना पड़ेगा। फिलहाल बैंक का होम लोन बाजार में सबसे सस्ता है। बैंक 8.05 पर्सेंट की ब्याज दर पर रीपो लिंक्ड होम लोन दे रहा है और 1 सितंबर से यह दर पुराने और ने लोनधारकों, सभई पर लागू होगी। पर्सनल लोन की बात करें तो बैंक का कहना है कि 20 लाख तक की राशि का लोन न्यूनतम ब्याज पर उपलब्ध है, जिसपर 10.75 फीसदी से ब्याज शुरू होता है। इस पर्सनल लोन की अवधि सबसे लंबी है, जो 6 साल है। इस वजह से ग्राहक पर ईएमआई का काफी कम बोझ पड़ता है। इसके अलावा, बैंक के सैलरी अकाउंट ग्राहक YONO के जरिए 5 लाख रुपये तक का प्री-अप्रूव्ड लोन ले सकते हैं। बैंक का एजुकेशन लोन आकर्षक दरों पर उपलब्द होगा। बैंक ने बताया कि देश और विदेश में हायर स्टडीज के लिए एजुकेशन लोन की शुरुआत 8.25 पर्सेंट के ब्याज से होगी। देश में पढ़ाई के लिए 50 लाख रुपये और विदेश में पढ़ने के लिए 1.50 करोड़ रुपये तक का एजुकेशन लोन लिया जा सकेगा। स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए ये सुविधायें किसी तोहफे से कम नहीं है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.