स्कूल बस के टल्ली ड्राइवर ने कुचले राहगीर
पठानकोट-मंडी एनएच पर सनौरा चौक पर दर्दनाक हादसा; एक की मौत, दूसरा गंभीर
(एन एल एन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ) :गगल, शाहपुर— पठानकोट मंडी राष्ट्रीय राजमार्ग पर सनौरा चौके पास स्कूल बस ने सड़क के किनारे खड़े दो व्यक्तियों को कुचल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस के चालक व परिचालक दोनों नशे में धुत्त बताए जा रहे थे। यह बस पब्लिक हाई स्कूल 45 मील (लड़वाड़ा) की है। दोनों घायलों को 108 की मदद से टीएमसी ले जाया गया । वहां घायल राजेश शर्मा (50) रैत, जो कि सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग में कनिष्ठ अभियंता के तौर पर रजोल सेक्शन में तैनात थे, की मौत हो गई । दूसरा घायल परवीन कुमार सरकारी ठेकेदार (अंबाडी) रजोल का बताया जा रहा है, भी गंभीर रूप से घायल है। मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी शशिपाल नेगी एसडीएम कांगड़ा व डीएसपी पूर्ण चंद कांगड़ा ने बताया कि बस को कब्जे में ले लिया है और चालक व परिचालक का मेडिकल भी करबाया जा रहा है । उन्होंने बताया कि बस चालक व परिचालक ने कौन से नशे का सेवन किया है इसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट के आने के बाद होगी और । राजेश शर्मा अपने पीछे पत्नी व एक बेटा और एक बेटी छोड़ गए ।