सैनिक ने किया था मां से वादा, मुठभेड़ में आतंकी को मारा नहीं, पकड़ा जिंदा

मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी आतंकी को ढेर कर दिया था। जबकि स्थानीय आतंकी सोहेल लोन को जिंदा पकड़ लिया

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : जम्मू-कश्मीर में सेना ने आतंकी बने एक स्थानीय युवक के परिवार से किया गया वादा निभाया और उसे जिंदा पकड़ लिया। रविवार शाम सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि पुलवामा जिले के अवंतिपोरा में दो आतंकी छिपे हैं। इनमें एक स्थानीय युवक और दूसरा जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा पाकिस्तानी है। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पाकिस्तानी आतंकी को ढेर कर दिया था। जबकि स्थानीय आतंकी सोहेल लोन को जिंदा पकड़ लिया।लेफ्टिनेंट कर्नल समर राघव ने बताया, सोहेल चार महीने पहले आतंकी संगठन से जुड़ा था। उसकी मां और बहन ने उससे घर वापस आने की अपील की थी। सेना ने परिवार से वादा किया था कि उसे जिंदा पकड़ेंगे। मुठभेड़ के दौरान सोहेल और उसके साथी आतंकी ने सुरक्षबलों पर फायरिंग की।  इसके बावजूद जवानों ने संयम दिखाते हुए उसे जिंदा पकड़ लिया।

लेफ्टिनेंट कर्नल ने बताया कि पिछले एक महीने से गतिविधियों पर नजर रख रहे थे और बिजनारी इलाके में घेरा बंदी कर रखी थी। जैश-ए-मोहम्मद के कई ग्राउंड वर्कर भी गिरफ्तार किए गए। उनसे पाक आतंकी और सोहेल की लोकेशन का पता चला था। सुरक्षाबलों ने सोहेल को पुलिस के हवाले कर दिया। आतंकियों के पास से एके-47, राइफल, तीन आतंकी, 2 ग्रेनेड, 1 पिस्टल, और 2 मैगजीन मिली हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.