सेंसेक्स 55.52 अंकों की तेजी के साथ 32,241.93 पर बंद हुआ

देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 55.52 अंकों की तेजी के साथ 32,241.93 पर और निफ्टी 7.30 अंकों की तेजी के साथ 10,086.60 पर बंद हुए. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 102.85 अंकों की तेजी के साथ 32,289.26 पर खुला और 55.52 अंकों या 0.17 फीसदी की तेजी के साथ 32,241.93 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 32,328.61 के ऊपरी और 32186.84 के निचले स्तर को छुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 28.1 अंकों की तेजी के साथ 10,107.40 पर खुला और 7.30 अंकों या 0.07 फीसदी की गिरावट के साथ 10,086.60 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,126.50 के ऊपरी और 10,070.35 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांकों में तेजी रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 90.42 अंकों की तेजी के साथ 16,017.12 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 105.74 अंकों की गिरावट के साथ 16,625.30 पर बंद हुआ. बीएसई के 19 सेक्टरों में से 11 सेक्टरों में तेजी रही. स्वास्थ्य सेवाएं (2.11 फीसदी), औद्योगिक (0.89 फीसदी), बिजली (0.83 फीसदी), बैंकिंग सेवाएं (0.45 फीसदी), वाहन (0.31) और उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (0.24 फीसदी) में तेजी रही.

Leave A Reply

Your email address will not be published.