सेंसेक्स में 231 अंकों की तेजी-निफ्टी 10850 के पार हुआ बंद, एक्सिस बैंक रहा टॉप गेनर

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : नई दिल्ली।बुधवार के कारोबार में भारतीय शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए हैं। दिन का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 231.98 अंकों की तेजी के साथ 36,212 पर और निफ्टी 53 अंकों की तेजी के साथ 10,855 पर कारोबार कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 24 हरे और 26 लाल निशान पर कारोबार कर बंद हुए हैं। वहीं अगर निफ्टी इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.01 फीसद की तेजी और स्मॉलकैप 0.22 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो दिन का कारोबार खत्म होने पर निफ्टी ऑटो 0.54 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.90 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 1.01 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 0.28 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 1.16 फीसद की गिरावट, निफ्टी फार्मा 0.47 फीसद की तेजी और निफ्टी रियालिटी 0.65 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

आज का कारोबार खत्म होने पर एक्सिस बैंक 3.12 फीसद की तेजी, आईटीसी 2.55 फीसद की तेजी, टाटा मोटर्स 2 फीसद की तेजी, यूपीएल 1.70 फीसद की तेजी और एचडीएफसी बैंक 1.65 फीसद की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ हिंद पेट्रो 3.95 फीसद की गिरावट के साथ, गेल 3.84 फीसद की गिरावट के साथ, बीपीसीएल 3.40 फीसद की गिरावट के साथ, येस बैंक 3.02 फीसद की गिरावट के साथ और अल्ट्रासेमको 2.71 फीसद की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे हैं। 

दिन के 9 बजकर 17 मिनट पर सेंसेक्स 228 अंकों की तेजी के साथ 36,209 पर और निफ्टी 63 अंकों की तेजी के साथ 10,866 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स की बात करें तो 41 शेयर हरे निशान पर, 8 शेयर लाल निशान पर और 1 बिना परिवर्तन के कारोबार कर रहे थे। वहीं अगर इंडेक्स की बात करें तो मिडकैप 0.39 फीसद और स्मॉलकैप 0.42 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था।

गौरतलब है कि मंगलवार के कारोबार में सेंसेक्स 130 अंकों की तेजी के साथ 35,980 पर और निफ्टी 30 अंकों की तेजी के साथ 10,802 पर बंद हुआ था।

अगर सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो सभी हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। दिन के 9 बजकर 25 मिनट पर निफ्टी ऑटो 0.55 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.63 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.43 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 0.69 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 0.47 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 0.65 फीसद की तेजी और निफ्टी रियालिटी 0.54 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

बुधवार के कारोबार में एशियाई बाजारों ने मजबूत शुरुआत की है। दिन के 9 बजकर 11 मिनट पर जापान का निक्केई 1.25 फीसद की तेजी के साथ 20455 पर, चीन का शांघाई 1.59 फीसद की तेजी के साथ 2566 पर, हैंगसेंग 2.27 फीसद की तेजी के साथ 26463 पर और ताइवान का कॉस्पी 1.74 फीसद की तेजी के साथ 2060 पर कारोबार कर रहा है। वहीं अगर अमेरिका के बाजार की बात करें तो बीते दिन डाओ जोंस 1.09 फीसद की तेजी के साथ 23787 पर, स्टैंडर्ड एंड पुअर्स 0.97 फीसद की तेजी के साथ 2574 पर और नैस्डैक 1.08 फीसद की तेजी के साथ 6897 पर कारोबार कर बंद हुआ था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.