सेंसर बोर्ड चीफ बनने के बाद प्रसून के पास आई पहली फिल्म, हुई बैन

प्रसून जोशी को सेंसर बोर्ड का नया अध्यक्ष बनाए जाने के बाद फिल्म इंडस्ट्री को पहला झटका लगा है. पंजाबी फिल्म ‘तूफान सिंह’ को CBFC ने बैन कर दिया है.

पंजाबी फिल्म ‘तूफान सिंह’ को बाघेल सिंह ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म के हीरो रणजीत बावा हैं, जोकि देश के सिस्टम और राजनीति में मौजूद भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए आतंकवादी गतिविधियों का सहारा लेता है. फिल्म के हिंसात्मक कंटेट को देखते हुए सेंसर बोर्ड ने इसे बैन किया है.

CBFC से जुड़े सूत्र बताते हैं- फिल्म में तूफान सिंह एक आतंकवादी का रोल अदा करता है, जो भ्रष्ट नेताओं और पुलिसवालों को निर्मम हत्या करता है. हद तो तब हो गई जब मेकर्स ने फिल्म में तूफान सिंह की तुलना शहीद भगत सिंह से दिखाई. यह फिल्म बेहद ही क्रूर और अराजक है. हम इस तरह की क्रूरता के संदेश के प्रति किसी तरह की सहानुभूति नहीं रख सकते.

फिल्म ‘तूफान सिंह’ को लेकर खास बात है कि यह फिल्म ओवरसीज में 4 अगस्त को रिलीज हो चुकी है. जबकि इसका भविष्य भारत में अधर में लटका हुआ नजर आ रहा है.

 CBFC में ‘संस्कारी’ सेंसरशिप देने के लिए मशहूर पहलाज निहलानी का कार्यकाल खत्म होने के बाद फिल्म इंडस्ट्री ने राहत की सांस ली थी. सोचा था कि अब फिल्म सर्टिफिकेशन में कोई दिक्कत नहीं आएगी. लेकिन प्रसून जोशी का यह कदम मेकर्स के लिए सैटबैक साबित हो सकता है.
Leave A Reply

Your email address will not be published.