सेंट मेरी बाई पास ठंडे बस्ते में।

4 साल में नही हुई कोई प्रगति।

सुन्दरनगर।रोशन लाल शर्मा
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ)  : सुन्दरनगर में राजकीय बहुतकनिक संपर्क मार्ग से सेंट मेरी बाईपास 2 करोड़ 46 लाख रुपये की  प्रशासनिक  व व्यय स्वीकृति के साथ पिछली सरकार के समय बजट में डाला गया था। हैरानी की बात है कि 4 साल के अंतराल में एक ईंट भी इस कार्य की लोक निर्माण विभाग के सुन्दरनगर मंडल द्वारा नही लगाई गई।हर वर्ष 5 से 10 लाख का बजट इस योजना में आता रहा ओर आज इस  कार्य के खाते में तकरीबन 20 लाख का बजट उपलब्ध है।जो बिना उपयोग के मंडल के खाते में पड़ा है।पिछली सरकार के समय मे इसे बजट में तो डाल दिया गया परंतु इसके बाद पूर्व विधायक द्वारा कोई सुध नही ली गई और न ही इस सम्पर्क सड़क को अपनी प्राथमिकता में डाला।आज सेंट मेरी स्कूल को वाहनों की भारी आवाजाही के कारण सड़क पर जाम लगते हैं और उस वक़्त आपातकालीन सेवाएं तक प्रभावित हो जाती है क्योंकि गाडियो को निकालने का  कोई  दूसरा  विकल्प उपलब्ध नही है।इतना ही नही रेड और ग्रीन लाइट भी बच्चों की  हाजरी और छुट्टी के समय प्रभावित होने से नही बचती क्योंकि जाम के समय यह विकल्प भी काम नही करता। स्थानीय लोगों द्वारा वर्तमान विधायक राकेश जमवाल से गुहार लगाई है कि इस बाई पास का कार्य तुरंत शुरू कराया जाए और लोक निर्माण  विभाग से कार्य शुरू न करने का कारण भी पूछा जाए।हैरानी की बात तो यह है कि जिस महकमे ने सड़क के लिए जो प्रोपोजल सेट की थी आज वही उसे व्यवहारिक रूप नहीं दे पा रहा है।पहले इस सड़क के निर्माण के लिए कोई भूमि अधिग्रहण नही की गई थी और अगर प्रोपोजल बदली जाती है तो भूमि का अधिग्रहण अनिवार्य हो जाएगा।वैसे काम का शुरू न करना पर्याप्त बजट का होना बताया गया है जिसके लिए  सुंदर नगर लोकनिर्माण  विभाग के मंडलीय कार्यलय ने अपने पत्र क्रमांक 18172 दिनांक 16 फरवरी 2016 द्वारा अधीक्षण अभियन्ता प्रथम वृत को इस कार्य के लिए 30 लाख के अतिरिक्त धन की मांग भी की थी जबकि 20 लाख अधिशासी अभियंता के खाते में अभी भी पड़ा है।परन्तु न सरकार आजतक 2करोड़ 46 लाख की स्वीकृती के बाद लोकनिर्माण विभाग के सुन्दरनगर मंडल को पर्याप्त बजट उपलब्ध नही करा सकी।जरूरी बाईपास होने पर भी अभी तक यह सड़क विद्धायक की प्राथमिकता में समिलित नही हुई जिससे इसका निर्माण अभी तक लटका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.