(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : सुशांत सिंह राजपूत केस में आज बेहद अहम दिन है। जांच के आठवेें दिन सीबीआइ रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रही है। सीबीआइ की एक टीम रिया से सवाल पूछ रही है, दूसरी टीम सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और सैमुअल मिरांडा से और सीबीआइ की तीसरी टीम देर शाम रिया के भाई शौविक से पूछताछ के सिलसिले में मुंबई के सांताक्रूज स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंची हुई है। माना जा रहा है कि सीबीआइ गवाहों को आमने-सामने बिठाकर भी पूछताछ कर सकती है। इससे पहले रिया के भाई शौविक से सीबीआई और ईडी ने उनके पिता से भी कई घंटे तक पूछताछ की थी। सुशांत केस में सीबीआइ के अलावा ईडी और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीमें भी जांच कर रही हैं।