सुप्रीम कोर्ट में फिर शुरू होगी फिजिकल हियरिंग, कोरोना के चलते डेढ़ साल से थी बंद ।
मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना के इस फैसले पर वकीलों ने खुशी जाहिर की है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): सुप्रीम कोर्ट में कार्यवाई के सामान्य होने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। कोरोना महामारी के कारण करीब डेढ़ साल से सुप्रीम कोर्ट में फिजिकल सुनवाई (Physical Hearing) बंद है। यानी कि इस दौरान सुनवाई वीडिया कांफ्रेंसिंग के जरिए होती थी। अब फिर से फिजिकल सुनवाई शुरू की जा रही है। हाइब्रिड सुनवाई के लिए एसओपी जारी कर दी गई हैं। इसके अनुसार बुधवार और गुरुवार को सभी मामलों की सुनवाई सिर्फ काउंसलों/पक्षों की कोर्ट में उपस्थिति में ही की जाएगी।
मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना के इस फैसले पर वकीलों ने खुशी जाहिर की है। मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि फिजिकल सुनवाई दिवाली के बाद बड़े स्तर पर शुरू की जाएगी। एक दिन पहले ही वरिष्ठ वकीलों ने फिजिकल सुनवाई का विरोध किया था। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने सीजेआइ से दोबारा फिजिकल सुनवाई शुरू करने की अपील की थी, जिसके लिए वकीलों ने कोविड-19 के कम होते मामलों का भी हवाला दिया था। बता दें कि कोरोना के कारण अभी तक सुप्रीम कोर्ट में वर्चुअल और हाइब्रिड सुनवाई हो रही थी। अब आज से फिजिकल सुनवाई शुरू हुई है। वरिष्ठ वकील राकेश द्विवेदी और रंजीत कुमार ने फिजिकल सुनवाई शुरू होने पर मुख्य न्यायाधीश को बधाई दी है।
जस्टिस अब्दुल नजीर ने भी फिजिकल हियरिंग शुरू होने पर खुशी जताई और बधाई दी है। उन्होंने कहा कि वकील जिरह के समय मास्क हटा सकते हैं, इसकी अनुमति हम दे रहे हैं। दुष्यंत दवे ने कहा कि युवा वकीलों में बहुत खुशी है। बार के सदस्य बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ वकीलों को इतनी दिक्कत नहीं हुई, जम्मू कश्मीर से कन्याकुमारी तक वरिष्ठ वकीलों ने जिरह किया। दवे ने कहा कि हम सभी सावधानियां बरत रहे हैं, सभी ने कोविड के खिलाफ वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई हैं। फिलहाल करोरना की समस्या के बाद संस्थानों की कार्यवाइयाँ सामान्य हो रही हैं।