सुन्दरनगर में मनाया गया अटल जी का 94वा जन्मदिन,महिला मोर्चा सहित गणमान्य लोगों ने किये श्रद्धा सुमन आर्पित

सुन्दरनगर।रोशन लाल शर्मा
(एनएल एन मीडिया।न्यूज लाइव नाउ):
आज सुंदरनगर में सिविल अस्पताल में भारत वर्ष के पूर्व प्रधामनमंत्री अटल बिहारी वाजपेई का 94जन्म दिन मनाया गया जिसमें महिला मोर्चा सहित अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें फूल मालाएं अर्पित कर उन्हें याद किया गया।इस अवसर पर उन द्वारा किये गए जन कल्याण के कार्य की सराहना की गई और भावना व्यक्त की गई कि उन द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों को सदैव याद रखा जाएगा । गौर हो कि अटल विहारी वाजपई ने अपना जीवन देश के लिए अर्पित किया और देश प्रेम को ही सर्वोपरि समझा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.