सुन्दरनगर में बने लोकनिर्माण विभाग का सर्किल

धर्मपुर मण्डल का नियंत्रण बदलने से नही रही जोगिन्द्रनगर में सर्किल की जस्टिफिकेसन।शिफ्ट किया जाए सुन्दरनगर।

सुंदरनगर।रोशन लाल शर्मा।
(एन एलएन मीडिया।न्यूज़ लाइव नाउ):
सरकार द्वारा धर्मपुर लोकनिर्माण सर्किल का नियंत्रण हाल ही में हमीरपुर सर्किल के अंतर्गत कर दिया हैऔर इसके लिए सरकार ने अधिसूचना भी जारी कर दी है ।अब जोगिंदनगर सर्किल के अंतर्गत केवल एक ही मंडल रह गया है वह है जोगिंद्रनगर। मंडी सर्किल के अधीन बर्तमान में मंडी मंडल नंबर एक,द्वितीय,सुंदरनगर,सरकाघाट,गोहर,जंजैहली, करसोग, कार्य कर रहे हैं जबकि बल्ह में मंडल खोलने की भी तयारी हो रही है जो मेडिकल कॉलेज आदि को भी देखेगा।अगर कार्य को संतुलित करने के लिए देखा जाए तो सुंदर नगर में लोक निर्माण विभाग का सर्किल खोलने की पूरी जस्टिफिकेशन बन रही है।अगर सुंदर नगर,गोहर,जंजैहली, करसोग को मंडी सर्किल से अलग किया जाए तो जोगिंद्र नगर सर्किल को सुंदर नगर शिफ्ट किया जा सकता है।जबकि जोगिंन्द्रनगर लोकनिर्माण विभाग के मंडल का नियंत्रण फिर मंडी के अंतर्गत किया जा सकता है।सुंदर नगर के लोगों द्वारा स्थानीय विधायक राकेश जम्बाल से आग्रह किया है कि वह इस बारे मुख्यमंत्री से बात करे और दुर्गम क्षेत्र के कार्य मे तेजी लाने के लिए जिनमे उनके सिराज चुनाव क्षेत्र का जंजैहली मंडल के कार्य भी समिलित है में तेजी आएगी।गौर करने की बात है कि सुंदर नगर में आईपीएच का सर्किल भी स्थित है जो प्रस्तावित क्षेत्रों के आई पीएच के कार्य देख रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.