सुन्दरनगर में पसरा अंधेरा। विद्युत विभाग द्वारा मुरम्मत कार्य की विस्तृत जानकारी न देने से लोग क्षुब्ध।

सुंदरनगर।रोशन लाल शर्मा
(एन एल एन मीडिया।न्यूज लाइव नाउ):
सुन्दरनगर शहर में आज बिजली सवेरे से ही गुल है।खबर लिखने तक शहर में शनाटा छाया रहा।बिजली गुल रहने की विस्तृत जानकारी के बिना लोगों के आज धंधे चौपट रहे।बिजली के बिना शहर के व्यवसायी क्षुब्ध दिखे और उनकी खाने पीने की चीजें खराब हुई।क्योंकि अधिकांश लोगों को इतने बड़े बिजली कट की कोई जानकारी नही थी।लोग सारा दिन बिजली विभाग के कार्यलय में फोन करते रहे।गौर हो कि आजकल बच्चों की परीक्षाएं चली हैं और घर पर पसरे अंधेरे से वह ठीक से इम्तेहान की तयारी नही कर सके।लोग बिना बिजली के दिन भर ठिठुरते और बिजली आने का इतंजार करते रहे।बाहर से आये लोगों को होटलों में बिजली के बगैर रोटी नसीब नही हुई।दफ्तर में लीगों के कार्य लटके रहे ।बिजली कट से अस्पतालों के मरीज तक प्रभावित रहे। दिन को विद्युत विभाग के सहायक अभियंता चन्दरमनी शर्मा से बात की तो उन्होंने कांगू में चल रहे मुरमत कार्य चलने की बात की।कुल मिलाकर आजकल सुंदरनगर में इस बार बिजली के बार बार जाने का सिलसिला जारी है।जिससे आमलोग परेशान है।लोग प्रदेश सरकार पर ढीले नियंत्रण का आरोप लगाते देखे गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.