सुन्दरनगर के जवाहर पार्क मे एक दिवसीय उपमंडलीय स्तर रेडक्रॉस मेले का आयोजन।विधायक राकेश जम्बाल ने किया शुभारम्भ
सुन्दरनगर।रोशन लाल शर्मा
(एन एल एन मीडिया।न्यूज लाइव नाउ):
सुन्दरनगर के जवाहर पार्क में आज एक दिवसीय उपमंडल स्तरीय संबल रैडक्रास मेले का आयोजन किया गया । मेले का शुभारंभ स्थानीय विधायक श्री राकेश जम्वाल ने किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि रैडक्रास सोसायटी दीन-दुःखियों, असहायों, जरूरतमंदों व पीड़ितों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहती है। इस तरह के आयोजनों से लोगों में रैडक्रास सोसायटी की गतिविधियों के बारे में जागरूकता आती है और सोसायटी से उनका जुड़ाव और भी बेहतर होता है। उन्होंने कहा कि इस बार का रेडक्रास मेला बुजुर्गों की देखभाल थीम पर आधारित है । उन्होंने कहा कि भारत की परिवार प्रथा विश्व की उत्तम परिवार प्रथा है जहां पर बच्चे, जवान व बुजुर्ग एक साथ रहते हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में बुजुर्गों के सम्मान में कमी देखने को मिल रही है, जिसे हम सभी को रोकना होगा ।
उन्होंने युवाओं में बढ़ती नशे की प्रवृति पर अंकुश लगाने के लिए सभी के सहयोग की अपील की ।
उन्होंने सुकेत सीनियर सिटीजन होम, सुन्दरनगर के 11 बुजुगों को सम्मानित भी किया।
मेले के दौरान रक्तदान तथा दिव्यांगता शिविर का भी आयोजन किया गया ।इस अवसर पर रस्साकस्सी, वाद-विवाद, चित्रकला प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई तथा विभिन्न स्कूलों व महिला मंडलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया ।
उपमंडलाधिकारी, नागरिक, सुन्दरनगर श्री राहुल चैहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा एक दिवसीय रैडक्रास मेले की जानकारी प्रदान की ।
इस अवसर पर नगर परिषद की अध्यक्षा श्रीमती पूनम शर्मा, पार्षदगण, तहसीलदार उमेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
मेले का समापन अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री राजीव कुमार ने किया । उन्होंने मेले में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए ।