सुकमा : मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सली मार गिराये, दो जवान शहीद

चिंतागुफा के एलमागुडा में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक जख्मी नक्सली को भी गिरफ्तार कर लिया

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : यहां के किस्टाराम में सोमवार को मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 8 नक्सलियों को मार गिराया। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवान भी शहीद हो गए हैं। उधर, चिंतागुफा के एलमागुडा में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने एक जख्मी नक्सली को भी गिरफ्तार कर लिया।सुकमा एसपी अभिषेक मीणा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सुकमा के किस्टाराम के सकलार गांव के पास एसटीएफ और डीजारजी के जवान सर्चिंग पर थे। इसी दौरान नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में 8 नक्सली ढेर हो गए। डीआरजी के दो जवान दीर्दो माडवी जोगा नक्सलियों की फायरिंग में शहीद हो गए। सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन 206 के जवान चिंतागुफा के एलमागुडा गोंदराजपाड के पास सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान नक्सलियों ने हमला कर दिया। जवाबी फायरिंग में एक नक्सली जख्मी हुआ। सुरक्षाबलों ने उसे पकड़ लिया। बाकी नक्सली मौका देखकर भागने में कामयाब हुए। मौके से हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.