सुंदरनगर में डिजिटल मार्केटिंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का उद्धघाटन, प्रेम लाल चौहान (पूर्व डी. एस. पी. चंडीगढ़) ने किया शुभारंभ।

मंडी के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर

 

रोशन लाल शर्मा, सुंदरनगर।

न्यूज़ लाइव नाउ(एन एल एन  मीडिया ): आज सुंदरनगर में डिजिपरफ़ोर्म इंस्टिट्यूट का उद्धघाटन किया गया। उद्धघाटन करने के लिए चंडीगढ़ के पूर्व डी. एस. पी. श्री प्रेम लाल चौहान को आमंत्रित किया गया था। इस अवसर पर डिजिपरफ़ोर्म के मुख्य प्रबंधक संतोष कुमार और स्टाफ  के सदस्य और इंस्टिट्यूट में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स भी मौजूद रहे।प्रेम लाल  चौहान ने रिबन काट कर  दीप प्रज्ज्वलित किया और उसके पश्चात एक स्टूडेंट का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके शुभारंभ किया।

http://www.digiperform.com
प्रेम लाल चौहान ने डिजिपरफ़ोर्म स्टाफ के सभी सदयस्यों और स्टूडेंट्स को उनके उज्जवल भविष्य  के लिए शुभकामनाएं दीं।
डिजिपरफ़ोर्म के प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया की डिजिपरफ़ोर्म  डिजिटल मार्केटिंग में इंडिया का मोस्ट ट्रस्टेड एजुकेशन ब्रांड के है और हिन्दुस्तान टाइम्स मीडिया डिजिपरफ़ोर्म कंपनी का बिज़नेस पार्टनर है।
संतोष कुमार ने आगे जानकारी देते हुआ बताया की डिजिटल मार्केटिंग ट्रेनिंग युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है।यह ट्रेनिंग भारी डिमांड में है और इस ट्रेनिंग को करने से बड़ी ही आसानी से जॉब मिल जाती है।डिजिपरफ़ोर्म अब तक 20,000 से जायदा स्टूडेंट्स को मल्टीनेशनल कम्पनीज में प्लेस करवा चुका है। इस कोर्स को करने के बाद कोई चाहे तो अपना बिज़नेस भी कर सकता है या घर बैठ के भी ऑनलाइन पैसे कमा सकता है। इस कोर्स को +2 , ग्रेजुएट्स, डिप्लोमा होल्डर्स , बिज़नेस मैन और यहाँ तक की गृहणियां भी कर सकती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.