सुंदर नगर।रोशन लाल शर्मा(एन एल एन मीडिया/न्यूज़ लाइव नाउ):सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के युवा विधायक राकेश जम्वाल के नेतृत्व में ग्राम पंचायत चमुखा के मलहोग गांव के जय सिंह, शेर सिंह, संजय कुमार, शक्तिधर, राजू राम, दर्शन सिंह, गीता देवी, टेक चंद, इन्द्रा देवी, मीना देवी, कमला देवी, नयना देवी, माया देवी, रीना देवी, उर्मिला, सरस्वती देवी, सपना देवी, कान्ता देवी, पवन कुमार, और विक्की परिवार सहित कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए । राकेश जम्वाल ने इन सभी लोगो का भाजपा में शामिल होने पर हर पहना कर स्वागत किया ।