सीता-राम पर कॉमेडी के नाम पर अश्लील बातें करने के आरोप में फारूकी मुनव्वर पर FIR दर्ज।

भगवान राम और सीता पर आपत्तिजनक कमेंट करने के कारण फारूकी मुनव्वर पर FIR दायर की गई है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : ओम तिवारी : एक तरफ देश में कोरोना का संक्रमण फैलता जा रहा है और इसे फैलाने में तबलीगी जमात पर बेहद गंभीर आरोप लग रहे हैं। दूसरी और सोशल मीडिया पर कुछ मुस्लिम कथित कॉमेडी के नाम पर हिंदू देवी-देवताओं का उपहास उड़ा रहे हैं। भगवान राम और सीता पर आपत्तिजनक कमेंट करने के कारण फारूकी मुनव्वर पर FIR दायर की गई है। Bala नामक ट्विटर एकाउंट ने फारूकी मुनव्वर नामक एक स्टैंडअप कॉमेडियन का वीडियो शेयर किया है। इसमें फारूकी मुनव्वर ने भगवान राम और सीता को लेकर भद्दे और आपत्तिजनक बाते कर रहा है। बॉलीवुड के एक गाने का जिक्र करते हुए फारूकी कह रहा है, “मेरा पिया घर आया ओ राम जी। राम जी डोंट गिव अ फ़*** अबाउट पिया। यह सुन राम जी कहते हैं मैं खुद चौदह साल से घर नहीं गया। अगर सीता ने सुन लिया, वो तो शक करेगी। सीता को तो माधुरी पे पहले से ही शक है। वो गाना है तेरा करूँ गिन-गिन इंतजार। उसे लग रहा है वनवास गिन रही है 14 पर आकर रुक गई।” इस तरह के बयानों से हिन्दुओं ने अपनी नाराजगी जताई है और कहा है कि इससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.