सीजफायर को अपनी जीत मान रहा हमास

गाजा में हजारों लोगों ने ढोल-नगाड़े बजाकर जश्न मनाया

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ)

इजराइल और हमास (इजराइल इसे आतंकी संगठन मानता है) के बीच 11 दिन तक चली जंग के बाद गुरुवार रात (भारतीय समय 2 बजे) सीजफायर की सहमति बन गई है। आज इसका आधिकारिक ऐलान हो सकता है। इजराइल की सरकार और हमास दोनों इसकी पुष्टि कर चुके हैं। सीजफायर का प्रस्ताव इजिप्ट की तरफ से रखा गया था, जिस पर फिलिस्तीन की सरकार भी सहमत है।हमास के बाद फिलिस्तीन में सबसे ज्यादा ताकतवर आतंकी संगठन इस्लामिक जिहाद ने भी इस फैसले पर अपनी सहमति जताई है। इस सीजफायर को हमास अपनी जीत मान रहा है। फिलिस्तीन के गाजा पट्‌टी में हमास के लड़ाकों ने ढोल-नगाड़े बजाकर जश्न मनाया तो वहीं वेस्ट बैंक में देर रात तक आतिशबाजी होती रही।हमास की पॉलिटिकल विंग में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले खलील अल हाया ने कहा, ‘लोगों का जश्न मनाना गलत नहीं है। ये जीत की खुशी है। खलील ने कहा कि इजराइल की एयरस्ट्राइक में तबाह हुए घरों को बनाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा। जंग के 11 दिनों में गाजा पट्‌टी से 1 लाख 20 हजार लोग पलायन कर चुके हैं।सीजफायर की पुष्टि करते हुए इजराइल की तरफ से एक बयान जारी किया गया। इसमें कहा गया- सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट की मीटिंग हुई। इसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, इंटरनल सिक्योरिटी चीफ और खुफिया एजेंसी मोसाद के चीफ भी शामिल हुए। इसमें इजिप्ट के उस प्रस्ताव पर विचार-विमर्श हुआ, जिसमें हमास के साथ जारी संघर्ष को रोकने का ऑफर दिया गया था। सीजफायर के लिए कोई शर्त नहीं रखी गई है। इस पर दोनों पक्ष सहमत हैं। सीजफायर शुक्रवार से शुरू होगा। इसके समय के बारे में जानकारी बाद में दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.