सीएम योगी ने कहा- सोनभद्र में कांग्रेस नेता ने 6 हजार एकड़ जमीन कब्जाई हैं ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सोनभद्र और मिर्जापुर में कांग्रेस नेता द्वारा एक लाख हेक्टेयर जमीन कब्जाई गई हैं ।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सोनभद्र और मिर्जापुर में कांग्रेस नेता द्वारा एक लाख हेक्टेयर जमीन कब्जाई गई हैं। सोनभद्र के उम्भा जमीन विवाद में 17 जुलाई को हुए नरसंहार के मुद्दे पर हमलावर रही कांग्रेस अब खुद घिरती नजर आ रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सोनभद्र और मिर्जापुर में एक लाख हेक्टेयर जमीन कब्जाई गई है। कांग्रेस के एक बड़े नेता ने सब सोसाइटी बनाकर 6 हजार एकड़ से अधिक जमीन कब्जा की। मुख्यमंत्री ने जमीन पर कब्जा करने के लिए किए गए फर्जीवाड़े की जांच करने के लिए आईएएस रेणुका कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय समिति गठित करने की घोषणा करते हुए कहा कि यह समिति तीन माह में जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। इस मामले में संलिप्त पाए गए दो दर्जन से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR और निलंबन की कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री ने ये भी बताया कि डीआईजी जे रवींद्र गौड़ के नेतृत्व में  जाँच के लिए एसआईटी गठित की गयी हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.