सिंगापुर: हिंदुओ के ख़िलाफ़ आतंकी हमले की सजिश करने वाला अहमद फैसल गिरफ़्तार।

बता दें की सिंगापुर के प्रसाशन ने हिंदुओ के ख़िलाफ़ आतंकी सज़िश करने वाले एक शक्श को गिरफ़्तार किया हैं ।

बता दें की सिंगापुर के प्रसाशन ने हिंदुओ के ख़िलाफ़ आतंकी सज़िश करने वाले एक शक्श को गिरफ़्तार किया हैं । सिंगापुर सरकार ने बताया कि हाल में यूरोप में हुए आतंकी हमलों के मद्देनजर 37 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें से एक यह भी है।सिंगापुर के गृह मंत्रालय ने कहा कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर समुदायों में अशांति फैलाने वाली पोस्ट की जांच कर इन लोगों को पकड़ा गया। इन में से 14 सिंगापुर के हैं, जबकि 23 विदेशी। विदेशियों में 15 बांग्लादेशी और एक मलयेशियाई भी हैं। वहीं, बांग्लादेश के हिंदुओं के खिलाफ हमलों की साजिश रचने वाला और कश्मीर में लड़ने की योजना बना रहे शख्स की पहचान 26 साल के अहमद फैसल के रूप में हुई है।आंतरिक सुरक्षा अधिनियम के तहत गिरफ्तार किए गए इस बांग्लादेशी के पास से फोल्डेबल चाकू भी मिले हैं। फैसल ने जांच में स्वीकार किया कि वह इसका इस्तेमाल बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ करना चाहता था। इतना ही नहीं उसने यह भी कहा कि वह कश्मीर जाना चाहता है और इस्लाम के दुश्मनों के खिलाफ लड़ना चाहता है।
फैसल 2017 की शुरुआत से निर्माण श्रमिक के रूप में सिंगापुर में काम कर रहा था। 2018 में उसने इस्लामी स्टेट के लिए ऑनलाइन प्रचार प्रसार शुरू कर कट्टरता फैलानी शुरू कर दी। इस माह की दो तारीख को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि वह इस्लामी स्टेट से प्रभावित था और सीरियाई सरकार के खिलाफ लड़ने के लिए सीरिया भी जाना चाहता था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.