नई दिल्ली: देशभर में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है इसकी झलक सोमवार सुबह उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर में भी देखने को मिली. एक तरफ जहां महाकाल मंदिर में हर हर महादेव के जयकारे सुनाई दिए तो वहीं दूसरी तरफ भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे भी लगे. सावन के आखरी सोमवार भगवान महाकाल का भस्मारती में तिरंगे से श्रृंगार किया गया.
देर रात से ही भगवान महाकाल की झलक पाने के लिए लोग कतार में खडे हो गए थे. जैसे ही भगवान के पंचमृत पूजन के साथ दर्शन शुरू हुए वैसे भक्तों का तांता लग गया.
महाकालेश्वर मंदिर में भस्मारती के दौरान बाबा महाकाल को दूध, दही और फलों के रस से स्नान कराया गया. इसके बाद बाबा महाकाल का तिरंगे से श्रृंगार हुआ. यह अनूठा श्रृंगार पहली बार किया गया. देशभर में आजादी के जश्न के साथ-साथ महाकाल मंदिर में भी स्वतंत्रता दिवस की अनूठी छटा देखने को मिल रही है. इसके बाद बाबा महाकाल की आरती हुई. आज सावन महीने का अंतिम सोमवार होने की वजह से भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.