सस्ता हुआ पेट्रोल, डीजल के भाव, जानें आज के दाम

इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक 19 फरवरी 2020 को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल और पेट्रोल के रेट

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): पेट्रोल डीजल के दामों में बुधवार यानी 19 फरवरी को मामूली गिरावट आई है। पेट्रोल-डीजल 5 पैसे सस्ता हुआ है। इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के मुताबिक 19 फरवरी 2020 को दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में डीजल और पेट्रोल के रेट इस प्रकार रहे..

शहर पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीजल (रुपये/लीटर)
दिल्ली 71.89 64.65
मुंबई 77.56 67.75
कोलकाता 74.53 66.97
चेन्नई 74.68 68.27

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं। इंडियन आयल के मुताबिक दिल्ली में एक फरवरी 2020 को एक लीटर पेट्रोल का बेस प्राइस 33.76 रुपये था। इसमें 32 पैसे भाड़ा और अन्य खर्चे मिलाकर डीलर को मिला 34 रुपये 8 पैसे में। इस पर 19.98 रुपये एक्साइज ड्यूटी, 3.57 रुपये डीलर का कमीशन,  15.56 रुपये वैट जुड़कर लोगों को मिला 73.19 रुपये प्रति लीटर। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल  और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.