सरकार की डोर पाना चाहती है कांग्रेस ताकि वह आपके साथ खिलौने की तरह खेलती रहे – PM मोदी

उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि सरकार की डोर उन्हें मिल जाए और वो आपके साथ खिलौनों की तरह खेलती रहे। उन्हें आपके बच्चों की फिक्र नहीं है।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को झारखंड के कोडरमा में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि सरकार की डोर उन्हें मिल जाए और वो आपके साथ खिलौनों की तरह खेलती रहे। उन्हें आपके बच्चों की फिक्र नहीं है।मोदी ने कहा कि ईमानदारी और नीयत साफ हो तो बिना लूट-खसोट वाली सरकार भी चल सकती है और देश विकास कर सकता है। आज इसी वजह से पूरा देश पूरे विश्वास के साथ अपने इस सेवक, अपने इस चौकीदार के साथ खड़ा है।”वे (विपक्ष) अपने भविष्य को बचाने में जुटे हैं। झारखंड में हुई लूट-खसोट को लेकर मुख्यमंत्रियों तक को जेल जाना पड़ा।””हम रेलवे के ईस्टर्न कॉरिडोर पर काम कर रहे हैं। सड़कों की स्थिति भी पहले से बेहतर हुई है। ये काफी पहले हो जाता, लेकिन कांग्रेस सरकार ने आपका हित नहीं देखा। वे पिछड़ों के लाभ के फैसले टालते रहते थे।””पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाने में उन्होंने कई रोड़े अटकाए। जहां इन्हें लाभ नहीं दिखता, ये उस तरफ देखते भी नहीं हैं।””हम छोटे किसानों के खातों में सीधे पैसे जमा कर रहे हैं। हमने तय किया है कि अगली बार जब सरकार बनेगी तो पीएम किसान योजना का लाभ कर किसान को मिलेगा।””कांग्रेस और महामिलावटियों के राज में किसानों को अपना गांव-घर छोड़ना पड़ा था। जिन गांवों में कभी लाल आतंक दिखता था, वहां अब लोग लौटने लगे हैं।””सुरक्षाबलों के हमारे जवानों को नमन करता हूं। लेकिन कांग्रेस इन वीर बेटे-बेटियों को लेकर कहती है कि नौजवान दो वक्त की रोटी पाने के लिए सेना में भर्ती होते हैं।””उनके पास खाने के लिए रोटी नहीं होती। वे दुश्मनों को मारने और अपनों की सुरक्षा के लिए सीमा पर जाते हैं। कांग्रेस के लोग सेना प्रमुख को गली का गुंडा कहते हैं।”कोडरमा लोकसभा सीट पर 6 मई को मतदान होना है। यहां भाजपा ने यहां से निवर्तमान सांसद रवींद्र राय का टिकट काटकर हाल ही में राजद छोड़कर पार्टी में शामिल हुईं अन्नपूर्णा देवी को टिकट दिया है। वहीं महागठबंधन की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री सह झारखंड विकास मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी जबकि भाकपा माले से राजकुमार यादव चुनावी मैदान में हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.