बिहार – विभूतिपुर : आज विभूतिपुर पुलिस को गस्ती के दौरान सफलता हाथ लगी। पुलिस ने गस्ती के दौरान बाईक पर सबार दो युवको को देसी कट्टा व जिंदा कारतुस के साथ धर दबोचा। सूत्रों द्वारा बताया गया है कि
जिले में हो रहे अपराधिक मामले व पर्व त्योहार में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उदेश्य से जिला पुलिस कप्तान दीपक रंजन के आदेशानुसार इन दिनों क्षेत्र में पुलिस द्वारा जांच पड़ताल के साथ गश्ती मे तेजी दिख रही है। इसी के मद्देनजर देखते हुये सोमवार को विभूतिपुर
थाना प्रभारी संजीत कुमार अपने दल बल के साथ क्षेत्र के खोकसाहा चौक के पास गश्ती में निकले आते जाते वाहनों की जांच पड़ताल मे जुटे थे। तभी जांच में एक काले रंग के हीरो ब्रांड की मोटरसाईल पर सववार दो युवक मिले जिसमें एक युवक के पास से देसी लोडेड कट्टा व सिम कार्ड सहित मोबाईल और दूसरे यूवक से एक जिंदा कारतुस
सहित मोबाईल फोन पुलिस ने बरामद किया।वहीं उक्त युवको में एक श्याम महतों का २१ वर्षिय पुत्र चंदन कुमार व दुसरा सुधीर महतों का २१ वर्षिय पुत्र दीन बन्धु कुमार जो बेगूसराय जिले के खंजापुर गांव थाना चरियाबरियारपुर निवासी के रूप में पहचान की ग ई है।