सड़क हादसे में चंबा के 39 वर्षीय सीनियर इंजीनियर की मौत, ल्यूमिनेस उद्योग में था कार्यरत

सिसवां रोड़ पर पेश आया हादसा, पंजाब पुलिस ने खरड़ में करवाया पोस्टमार्टम

सड़क हादसे में चंबा के 39 वर्षीय सीनियर इंजीनियर की मौत, ल्यूमिनेस उद्योग में था कार्यरत
– सिसवां रोड़ पर पेश आया हादसा, पंजाब पुलिस ने खरड़ में करवाया पोस्टमार्टम
न्यूज लाईव नाऊ: बद्दी (राकेश ठाकुर): देश के नामी बैटरी उद्योग ल्यूमिनेस में कार्यरत चंबा के 39 वर्षीय सीनियर इंजीनियर की सिसवां स्थित भैरा नाथ मंदिर के समीप हादसे में मौत हो गई। एक तेज रफ्तार टैंपो टे्रव्लर ने बाईक पर सवार जसवीर कपूर निवासी गांव जनोटा, पोस्ट आफिस जनेड़, जिला चंबा को बीती शाम करीबन 6.30 बजे टक्कर मार दी। गंभीर हालत में जसवीर कपूर को बद्दी अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार जसवीर कपूर डयूटी समाप्त होने के बाद चंडीगढ़ स्थित अपनी बहन के घर जा रहे थे। तभी सिसवां स्थित भैरा मंदिर के समीप एक जयपुर टूर एंड टै्रवल की टैंपू ट्रैव्लर आरजे 14 टीई-4005 ने बाईक पर सवार जसवीर कपूर को टक्कर मार दी। गंभीर हालत में जसवीर को बद्दी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ल्यूमिनेस उद्योग के एचआर राकेश कुमार ने बताया कि जसवीर पिछले 13 वर्षों से उद्योग में कार्रयरत थे और बतौर सीनियर इंजीनियर सेवाएं दे रहे थे। उधर पंजाब पुलिस ने टैंपो टै्रव्लर को कब्जे में लेकर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पंजाब पुलिस द्वारा खरड़ में जसवीर कपूर का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.