नई दिल्ली : संयुक्त राष्ट्र महासचिव का पदभार संभालने के बाद एंतोनियो गुतारेस पहली बार इस महीने के अंत में गाजा पट्टी सहित इस्राइल और फलस्तीन क्षेत्रों का दौरा करेंगे. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख इस्राइल के नेताओं से बातचीत करेंगे. वह फलस्तीनी नेता महमूद अब्बास से मिलने रामल्लाह और गाजा पट्टी जाएंगे. गाजा पट्टी में संयुक्त राष्ट्र एक बड़ा फलस्तीनी सहायता कार्यक्रम चलाता है. महासचिव का तीन दिवसीय दौरा 28 अगस्त से शुरू होगा.
संयुक्त राष्ट्र में इस्राइल के राजदूत डैनी डेनन ने बताया कि इससे गुतारेस को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ संबंध विकसित करने का मौका मिलेगा। महासचिव इस्राइल के राष्ट्रपति और रक्षा मंत्री के साथ भी बैठक करेंगे. फलस्तीनी दूत रियाद मंसूर ने महासचिव के इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण बताया है.