संजय सिंह ने फिर एक बारप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा और कहा कि उन्हें समझना होगा कि वो प्रधानमंत्री हैं और वह जिस तरह से लोकसभा में अशोभनीय तरीके से दोनों हाथ मटका-मटका कर जवाब दे रहे थे, ऐसा आचरण उन्हें शोभा नहीं देता.

पटना में सांसद संजय सिंह ने कहा कि कल संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी के गले लगने का जवाब बहुत ही अशोभनीय तरीके से दोनों हाथ मटका मटका कर दिया. प्रधानमंत्री के लिए ऐसा आचरण शोभा नहीं देता.

संसद सर्कस नहीं

संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह समझना चाहिए था कि वह संसद में बोल रहे हैं और संसद कोई सर्कस करने का स्थान नहीं है. उनको समझना चाहिए था कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं. वह कोई जोकर नहीं हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री को गले लगाने के बाद बीजेपी की नाराजगी पर बोलते हुए संजय सिंह ने तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को गले लगाना मंजूर है लेकिन राहुल गांधी को नहीं.

मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटना पर बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि देशभर में जहां भी मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो रही है, वहां पर आरोपियों को बीजेपी की ओर से राजनीतिक संरक्षण प्रदान किया जा रहा है. बीजेपी देश को तालिबान स्टेट बनाने की कोशिश कर रही है.

मॉब लिंचिंग के अभियुक्तों को सरकारी संरक्षण

राजस्थान के अलवर में 28 वर्षीय रकबर खान की गौरक्षकों द्वारा गाय तस्करी के शक में मॉब लिंचिंग में हत्या के मामले पर बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि देशभर में ऐसी घटनाएं कभी नहीं रुकेंगी अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने ऐसे मंत्रियों पर कार्रवाई नहीं करते हैं जो मॉब लिंचिंग के आरोपियों को फूल माला पहनाकर उन्हें सम्मानित करते हैं.

अलवर की घटना को संजय सिंह ने चिंता का विषय बताया और आरोप लगाया कि जो लोग सत्ता में बैठे हुए हैं वहीं ऐसी घटनाओं के पीछे शामिल है. मॉब लिंचिंग के अभियुक्तों की हिम्मत इसीलिए बढ़ती है क्योंकि उन्हें सरकार का संरक्षण प्राप्त है.

दूसरी तरफ अलवर की घटना पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल के उस विवादित बयान जिसमें उन्होंने मॉब लिंचिंग की घटना को प्रधानमंत्री की बढ़ती लोकप्रियता से जोड़ दिया था और इसे विपक्ष की साजिश करार दिया, पर बोलते हुए संजय सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने रकबर खान की मौत का मजाक बना दिया.

आप सांसद ने कहा कि अर्जुन मेघवाल का बयान एक बार फिर दर्शाता है कि कैसे बीजेपी अपनी गलत कामों को जायज ठहराने की कोशिश करती है.

दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे संजय सिंह ने ऐलान किया कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी पूरे देश में 80 से 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.