श्रीलंका में आतंकी हमले की चेतावनी जारी, सैनिकों के वेश में हमला कर सकते है आतंकी
1 अप्रैल को हुए धमाकों के बाद से कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। करीब एक हफ्ते पहले हुए आत्मघाती हमलों और बम धमाकों में चर्च और फाइव स्टार होटलों को निशाना बनाया गया था, जिसमें 253 लोगों की मौत हो गई।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : श्रीलंका के सुरक्षा अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि है कि ईस्टर बम धमाकों को अंजाम देने वाले इस्लामिक स्टेट के लड़ाके आगे भी ऐसा ही कुछ करने की योजना बना रहे हैं। ये लड़ाके हमला करने के लिए वैन और सेना की वर्दी का इस्तेमाल कर सकते हैं।विज्ञापनमीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस यूनिट के मिनिस्टरियल सिक्योरिटी डिवीजन (एमएसडी) के प्रमुख ने नेताओं और सिक्योरेटी सेकशन्स को एक लेटर में कहा है, “ऐसे ही और भी कई हमले को सकते हैं।” इसमें कहा गया है कि हो सकता है कि हमलावर हमलों के लिए सेना की वर्दी और वैन की मदद लें। साथ ही लेटर में लिखा है कि लड़ाके रविवार और सोमवार को पांच जगहों को निशाना बना सकते हैं।
हालांकि रविवार को ऐसी किसी घटना की खबर नहीं आई। लेकिन देशभर में सुरक्षा बढ़ा दी गई। 21 अप्रैल को हुए धमाकों के बाद से कई संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। करीब एक हफ्ते पहले हुए आत्मघाती हमलों और बम धमाकों में चर्च और फाइव स्टार होटलों को निशाना बनाया गया था, जिसमें 253 लोगों की मौत हो गई। इनमें 39 विदेशी भी शामिल हैं।अधिकारियों को संदेह है कि इस हमले के पीछे दो संगठन नेशनल तौहीद जमात और जमिलाथुल मिल्लाथु जमात का हाथ है। हालांकि हमले की जिम्मेदारी वैश्विक आतंकी संदठन इस्लामिक स्टेट ने ली है।बम धमाकों के बाद से लगे कर्फयू को सरकार ने रविवार की रात हटा दिया। लेकिन राजधानी कोलंबों में पुलिस अभी भी लोगों की जांच के साथ-साथ तलाशी कर रही है।लेटर में कहा गया है कि ताजा लक्ष्यों में से एक बिटलिकलोआ था, जहां चर्च में हुए आत्मघाती हमले में 27 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं अन्य जगहों की जानकारी नहीं दी गई है।दो कैबिनेट मंत्री और दो विपक्षी नेताओं ने राइटर्स को इस बात की पुष्टि की है उन्हें नई सुरक्षा चेतावनी के बारे में पता था। मामले पर स्वास्थ्य मंत्री राजिथा सेनारत्ने का कहना है, “हमें इस बारे में एमएसडी से पता चला था।”