शेयर बाजार में हाहाकार, सेंसेक्स 600 अंक टूटा, निफ्टी 10500 के नीचे

दोपहर के 1 बजकर 57 मिनट पर सेंसेक्स 655 अंक टूटकर 35,017 पर और निफ्टी 193 अंक टूटकर 10,499 पर कारोबार करता देखा गया।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल्स के संकेतों के बाद बाजार में हाहाकार मचा हुआ है। सोमवार का कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए अब तक अमंगलकारी रहा है। दोपहर के 1 बजकर 57 मिनट पर सेंसेक्स 655 अंक टूटकर 35,017 पर और निफ्टी 193 अंक टूटकर 10,499 पर कारोबार करता देखा गया। इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर वाला इंडेक्स सेंसेक्स सुबह 468.59 अंकों की भारी गिरावट के साथ 35204.66 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 185 अंकों की कमजोरी के साथ 10,508.70 पर खुला था। इसके बाद थोड़ी ही देर में बाजार में बिकवाली हावी हुई और सेंसेक्स देखते ही देखते 600 से अधिक अंक तक टूट गया। भारी गिरावट के साथ सेंसेक्स एक बार फिर से 35,000 के स्तर पर जाता नजर आ रहा है।सेंसेक्स के सभी शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे हैं। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट रिलायंस, सन फार्मा, अडानी पोर्ट्स, एलएंडटी और यस बैंक के शेयरों में है। वहीं निफ्टी करीब 200 से अधिक अंकों की गिरावट के साथ 10,500 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है। निफ्टी में मात्र दो शेयर हरे निशान में जबकि 48 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। गौरतलब है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म होने के बाद शुक्रवार को आए एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में जहां सत्तारुढ़ बीजेपी के हाथ से सत्ता छिन सकती है और मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में उसका कांग्रेस के साथ करीबी मुकाबला है। इसके साथ ही तेलंगाना में भी टीआरएस की वापसी होती नजर आ रही है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के लिए हुए चुनाव के नतीजे 11 दिसंबर को आएंगे।विशेषज्ञों के मुताबिक छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश के नतीजे अगले लोकसभा चुनाव का भी मिजाज तय कर सकते हैं। तीनों राज्यों में बीजेपी की सीधी लड़ाई कांग्रेस से हैं और अगर पोल्स के मुताबिक नतीजे आते हैं, तो इससे पस्त पड़ी कांग्रेस को ताकत मिलेगी। कार्वी कमोडिटी के एक्सपर्ट रवि सिंह ने कहा, ‘राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में तमाम एग्जिट पोल के नतीजे मौजूदा सरकार की विदाई के संकेत दे रहे हैं। हालांकि अभी भी तस्वीर बिल्कुल साफ नहीं हुई है लेकिन एग्जिट पोल के संभावित संकेतों के कारण ही भारतीय शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट आई है।’ इसके अलावा अन्य कारणों ने भी बाजार को गिराने का काम किया। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन रुपया की भी शुरुआत कमजोर रही और यह 59 पैसे गिरकर डॉलर के मुकाबले 71.40 के स्तर पर खुला। सिंह ने कहा, ‘रुपये की इस गिरावट ने भी बाजार को संभलने नहीं दिया।’ वैश्विक कारणों पर अगर गौर किया जाए तो कमजोर संकेतों की वजह से भारत समेत अन्य एशियाई बाजारों पर दबाव हावी रहा। दुनियाभर के इक्विटी मार्केट में प्रॉफिट बुकिंग जारी है। 19 तारीख को होने वाली फेड की बैठक के चलते भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्रॉफिट बुकिंग हो रही है और इसका सीधा असर भारतीय बाजारों पर भी देखने को मिल रहा है।  आम तौर पर वैश्विक बाजार के कमजोर संकेतों के कारण एशियाई बाजार पर दबाव नजर आता है, जिससे भारतीय बाजार पर भी असर पड़ता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.