शुगरलेस केक के साथ मनाएंगे डेविड धवन अपना बर्थडे

मुंबई: बॉलीवुड के एक्टर वरुण धवन ने हाल ही में एक अवॉर्ड शो के दौरान कहा कि उनके पिता और फिल्मकार डेविड धवन 16 को अपने जन्मदिन पर शुगरलेस केक काटेंगे. दरअसल, डेविड धवन को डायबिटीज है. वरुण धवन ने ‘वोग ब्यूटी अवॉर्ड्स’ के दौरान कहा, ‘उन्हें (डेविड धवन) अपने जन्मदिन पर केक खाने को मिलेगा. आम तौर पर हम घर पर उन्हें केक खाने नहीं देते हैं क्योंकि उन्हें डायबिटीज हैं, लेकिन उनके जन्मदिन पर हम उन्हें शुगरलेस केक देंगे. इसके अलावा भी उन्हें काफी कुछ मिलेगा’.

सबसे सुंदर पुरुष का जीता खिताब

शो में वरुण ने साल के सबसे सुंदर पुरुष का खिताब जीता. वरुण के अलावा शो में अभिनेता अमिताभ बच्चन, उनकी पत्नी जया बच्चन, बहू ऐश्वर्य राय बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन, अभिनेत्री दीपानिता शर्मा, करिश्मा कपूर, सनी लियोन, अभिनेता अक्षय कुमार, सूरज पंचोली और शाहिद कपूर आदि फिल्मी हस्तियां शामिल हुईं.

फिल्म जुड़वा 2 को लेकर हैं उत्साहित

वरुण ने इस जीत का श्रेय अपनी मां को देते हुए कहा कि वह वास्तव में वह अपनी सुंदरता के बारे में नहीं सोचते हैं, लेकिन बचपन से उनकी मां उन्हें अच्छे कपड़े पहनने के लिए कहती आई हैं. अभिनेता ने कहा कि वह अपनी आगामी फिल्म ‘जुड़वा-2’ को लेकर बेहद उत्साहित हैं. यह 29 सितंबर को रिलीज हो रही है. डेविड धवन निर्देशित फिल्म ‘जुड़वा-2’ में जैकलीन फर्नाडिज और तापसी पन्नू भी हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.