शिमला संसदीय सीट पर क्या पुराने नहीं नये चेहरे को देखना चाहती है जनता

सिरमौर से देवेंद्र सिंह भाटिया हैं जनता की पहली और युवा पंसद

शिमला संसदीय सीट पर क्या पुराने नहीं नये चेहरे को देखना चाहती है जनता
– सिरमौर से देवेंद्र सिंह भाटिया हैं जनता की पहली और युवा पंसद
न्यूज लाईव नाऊ: सिरमौर (ओम शर्मा): तीन राज्यों में जीत के बाद कांग्रेस की नजर आगामी लोकसभा चुनावों पर होगी, जिसमें हिमाचल की भूमिका भी अहम रहेगी। हिमाचल की हॉट शिमला संसदीय सीट पर लोकसभा चुनावों को लेकर विसात बिछने लगी है। हालांकि शिमला संसदीय सीट पर कांग्रेस के दावेदारों की भरमार है लेकिन इस बार जनता नया चेहरा देखना चाहती है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हिमाचल दौरे के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवा चेहरे को टिकट देने की वकालत की थी, जिसे बातचीत के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष ने गंभीरता से लिया था। शिमला संसदीय सीट से कांग्रेस के पास गंगू राम मुसाफिर, कर्नल धनी राम शांडिल और विनोद सुल्तानपुरी तो हैं लेकिन यह तीनों चेहरे पुराने हैं। शिमला संसदीय सीट से नये चेहरों में देवेंद्र सिंह भाटिया युवा चेहरा होने के साथ साथ टॉप मोस्ट कैंडीडेट की लिस्ट में शामिल हैं। देवेंद्र सिंह भाटिया जहां जनता के बीच जाना पहचाना नाम है वहीं युवा होने के साथ साथ जमीन पर भाटिया अच्छी पैठ रखते हैं। सिरमौर की जनता पहले की हाईकमान के समक्ष लोकसभा चुनावों के लिए देवेंद्र सिंह भाटिया का नाम रख चुकी है। हालांकि इस बार लोकसभा चुनावों में कांग्रेस की टिकट के लिए दाव पेंच तो काफी फसेंगे लेकिन इन सभी दाव पेचों के बीच युवा चेहरा देवेंद्र सिंह भाटिया अग्रणी श्रेणी और जनता की पंसद बनकर उभरेगा। शिमला संसदीय सीट पर जिसे नये चेहरे की जरूरत कांग्रेस को दिख रही है उस जरूरत को जनता के आर्शीवाद के बीच देवेंद्र सिंह भाटिया पूरी करते नजर आ रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.