(एनएलएन-मीडिया न्यूज़ लाइव नाऊ):कुल्लू: शाढ़ाबाई में 10 मई को प्रस्तावित ड्राईविंग टेस्ट की तिथि अब अपरिहार्य कारणों से 8 मई कर दी गई है। एसडीएम डा. अमित गुलेरिया ने बताया कि अब ये टेस्ट शाढ़ाबाई में ही 8 मई को सुबह 10 बजे आरंभ होंगे। एसडीएम ने कहा कि जिन लोगों ने इस टेस्ट के लिए 10 मई की तिथि व सीरियल नंबर ले रखा है, वे अब 8 मई को ही सुबह 10 बजे टेस्ट के लिए शाढ़ाबाई पहुंचें।