शनिवार तक तय हो जाएंगे हिमाचल में बीजेपी के प्रत्याशी

: हिमाचल के विधानसभा चुनाव को लेकर चंडीगढ़ पंजाब बीजेपी कार्यलय में हिमाचल बीजेपी के नेताओं की अहम बैठक हुई. बैठक में हिमाचल के पूर्व मुख्य्मंत्री प्रेम कुमार धूमल, केंद्रीयमंत्री थावर चंद गहलोत, प्रदेश प्रभारी मंगल पांडेय, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सत्ती मौजूद रहे. बैठक मे हिमाचल के चुनाव में उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा हुई.

बैठक के उपरान्त सतपाल सत्ती ने कहा कि शनिवार को दिल्ली में उनकी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक है और शनिवार शाम तक अधिकतर उम्मीदवारों के नामों का फैसला हो जायेगा. उन्होंने कहा कि आज की बैठक में टिकटों को लेकर चर्चा हुई है जबकि अंतिम फैसला आलाकमान करेगा.

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि शनिवार को दिल्ली में पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक है जिसमें उम्मीदवारों के नामों की चर्चा हुई जिसे लेकर आज की बैठक में भी मंथन किया गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.