व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के विषय में कहा वैध तरीक़े से बने राष्ट्रपति तभी करेंगे स्वीकार।
अमेरिका में चुनाव परिणामों के बाद भी राष्ट्रपति को लेकर असमंजश बना हुआ है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ):अमेरिका में चुनाव परिणामों के बाद भी राष्ट्रपति को लेकर असमंजश बना हुआ है। अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी कहा है कि जब तक वैध तरीके से विजेता के नाम का ऐलान नहीं होगा तब तक वे बाइडेन को अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर स्वीकार नहीं करेंगे।
रूसी न्यूज एजेंसी के अनुसार, रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने रविवार को कहा कि वे किसी भी अमेरिकी नेता के साथ काम करने के लिए तैयार हैं और अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव (U.S. presidential election) का जो भी विजेता होगा उसे बधाई देंगे। बाइडन को जीत की बधाई देने में देर करने वाले पुतिन सवालों के घेरे में थे कि उन्होंने अब तक बाइडेन को बधाई क्यों नहीं दी है। इसका जवाब आखिरकार पुतिन ने दे ही दिया। रूसी राष्ट्रपति का कहना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम को लेकर एक बार सभी वैध औपचारिकताएं पूरी हो जाएं उसके बाद जो भी विजेता होगा उन्हें शुभकामनाएं देंगे।स्थानीय मीडिया से बात करते हुए पुतिन ने कहा, ‘अमेरिकी जनता का विश्वास जिस भी नेता के साथ होगा उसके साथ हम काम करने को तैयार हैं।’ उन्होंने यह भी शर्त रखी कि चुनाव में विजेता का नाम या तो विपक्षी पार्टी की ओर से दिया जाना चाहिए या फिर चुनाव के परिणाम का ऐलान वैध तरीके से होना चाहिए। बता दें कि इससे पहले क्रेमलिन ने कहा था कि वह अमेरिकी चुनाव के आधिकारिक परिणाम का इंतजार करेगा।वर्ष 2016 के राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर अमेरिकी खुफिया एजेंसियों ने आरोप लगाया है कि रूस ने डोनाल्ड ट्रंप की जीत में मदद की थी। इस एंगल से देखें तो बाइडन की जीत रूस की चिंता का कारण है, क्योंकि उसका मानना है कि बाइडन के राष्ट्रपति बनने पर उस पर और ज्यादा प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं।