वैष्णो देवी के लिए प्रयागराज-लखनऊ से AC बस सेवा हुई शुरू !

लखनऊ से कटरा चलने वाली पहली बस दोपहर 1 बजे चलेगी, वहीं दो बसें रात 10 और रात 10।30 बजे चलेंगी

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) :यूपी सरकार ने वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी सौगात देते हुए लखनऊ और प्रयागराज से कटरा तक सीधी बस सेवा शुरू कर दी है। ये बसें लखनऊ से कटरा तीन रूटों से पहुंचेंगी। लखनऊ से कटरा चलने वाली पहली बस दोपहर 1 बजे चलेगी, वहीं दो बसें रात 10 और रात 10।30 बजे चलेंगी। प्रयागराज से कटरा के लिए एक ही बस चलेगी जो सुबह 8 बजे रवाना होगी।

Bus Time table

प्रयागराज से कटरा चलने वाली बस सुबह 8:00 बजे रवाना होगी और वो अगले दिन सुबह 8:45 बजे कटरा पहुंचेगी। मतलब इस यात्रा में 24:45 घंटे लगेंगे।कटरा से प्रयागराज आने वाली बस रात 8 बजे चलेगी जो कि अगले रात 8.45 बजे पहुंचेगी।लखनऊ से कटरा चलने वाली बस दोपहर 1 बजे चलेगी और अगले दिन रात 10:50 बजे पहुंचेगी।कटरा से लखनऊ आने वाली बस रात 9 बजे चलेगी और अगले दिन शाम शाम 6.50 तक पहुंचेगी।लखनऊ से कटरा जाने वाली दूसरी बस रात 8 बजे रवाना होगी जो कि अगले दिन दोपहर 3.50 पर कटरा पहुंचेगी।कटरा से लखनऊ आने वाली दूसरी बस सुबह 7 बजे निकलेगी और अगले दिन रात 2:50 बजे लखनऊ पहुंचेगी।लखनऊ से कटरा जाने वाली आखिरी बस रात 10.30 बजे कटरा रवाना होगी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.