वैज्ञानिकों की नई रिसर्च- माँ के गर्भ में भी पहुँच सकता है कोरोना वायरस।
अमेरिका के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कोरोनावायरस मां के गर्भ में भी पहुंच सकता है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : ओम तिवारी : कोरोना आज दुनिया में बेक़ाबू होकर फैल रहा है। दुनिया में कोरोनावायरस से अब तक 1 करोड़ 25 लाख 4 हजार 363 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें 72 लाख 92 हजार 131 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 5 लाख 59 हजार 585 की मौत हो चुकी है। अमेरिका के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि कोरोनावायरस मां के गर्भ में भी पहुंच सकता है। उन्होंने कहा- इस बात के सुबूत मिले हैं कि गर्भ में मौजूद बच्चे भी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। उन्होंने उदाहरण के तौर पर बताया कि अमेरिका में एक कोरोना संक्रमित मां ने प्रिमेच्योर बेबी को जन्म दिया। बच्ची में भी कोरोना संक्रमण पाया गया। अमेरिका में संक्रमण एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है। शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी यहां 60 हजार से ज्यादा मामले सामने आए। यहां सबसे ज्यादा 4 लाख 26 हजार 16 मामले न्यूयॉर्क से सामने आए हैं। देश के 28 राज्यों में बीते हफ्ते की तुलना में संक्रमण के मामले बढ़े हैं। कोरोना से निपटने की अभी तक कोई कारगर तकनीक नहीं आ पाई है।