विश्व दिव्यांग दिवस का आयोजन, जिलाधीश मंडी ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता

सुंदरनगर/रोशन लाल शर्मा(एन एल एन मीडिया/न्यूज़ लाइव नाउ।)विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आज विशेष योग्यता प्राप्त बच्चों के संस्थान, सुन्दरनगर में आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त श्री ऋग्वेद ठाकुर ने की ।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विशेष योग्यता प्राप्त बच्चे समाज के अभिन्न अंग हैं तथा इन बच्चों में कोई न कोई विशेष योग्यता होती है । उन्हांेने कहा कि हम सभी को इन बच्चों को और सक्षम बनाना है ताकि ये बड़े होकर समाज के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें ।
उन्होंने कहा कि कौशल विकास कार्यक्रम के तहत भी इन बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाना चाहिए ताकि वे बड़े होकर आसानी से कोई कार्य करते हुए आय अर्जित कर समाज में सम्मान के साथ जीवन यापन कर सकें । उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों के यूआईडी कार्ड बनाए जा रहे हैं ताकि इन्हें सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाएं आसानी से मिल सकें ।
जिला कल्याण अधिकारी श्री आर.सी. बंसल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा विभाग द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी प्रदान की ।
हिमाचल प्रदेश दिव्य दृष्टि कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री राज कुमार तथा सीआरसी सुन्दरनगर के प्रभारी श्री मनजीत सिंह ने भी अपने विचार रखे ।
उपमंडलाधिकारी, ना0, सुन्दरनगर श्री राहुल चैहान, जिला अध्यक्ष, हिमाचल दिव्यांग संस्था हेम लता पठानिया, रैडक्रास सोसायटी के सचिव श्री ओ.पी. भाटिया, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री कृष्ण पाल, जिला प्रभारी, सक्षम, कुलदीप नेगी, साकार के प्रभारी मनोज गुप्ता, सहयोग के प्रभारी गीता पुरोहित भी इस अवसर पर उपस्थित थे ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.