विशेषज्ञों का कहना है : कोरोना वायरस रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने से जाएगा, वैक्सीन बनने में लग जाएंगे 12 से 18 महीने।

विशेषज्ञों का कहना है कि सार्स और मर्स की तरह कोरोना भी हर्ड इम्युनिटी यानी ज्यादा से ज्यादा लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने से जाएगा।

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ):  ओम तिवारी :  पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था कोरोना वायरस के चलते आज घुटनों पर आ गई है।  यह वायरस बस 60 नैनोमीटर का है। ये जानलेवा वायरस इतना छोटा है कि पेन से बनाई एक बिंदु में लाखों कोरोना वायरस रह सकते हैं। यह भी साफ है कि पूरी दुनिया को घर में कैद कर देने वाला यह वायरस इतनी आसानी से पीछा नहीं छोड़ेगा। आज 10 लाख कोरोना संक्रमित मरीजों वाली दुनिया के सामने यही एक सवाल है- कोरोना महामारी कैसे खत्म होगी? हालांकि इसका सही जवाब कोई नहीं जानता, लेकिन संक्रामक रोग विशेषज्ञों और शोधकर्ताओं ने अपनी-अपनी तरह से इसका आकलन किया है।  विशेषज्ञों का कहना है कि सार्स और मर्स की तरह कोरोना भी हर्ड इम्युनिटी यानी ज्यादा से ज्यादा लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ने से जाएगा। वैक्सीन तैयार होने में 12 से 18 महीने लग सकते हैं। दुनिया भर के टॉप मेडिकल इंस्टीट्यूट और वैज्ञानिक कोरोना का इलाज और वैक्सीन बनाने पर काम कर रहे हैं। अमेरिका, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल शुरू कर चुके हैं। हाल के दशकों में ऐसा पहली बार है जब किसी वैक्सीन का ट्रायल इंसानों पर इतनी जल्दी शुरू किया गया हो। इधर, ऐड यंग और कैथरीन वेल्स की द अटलांटिक में छपी रिपोर्ट के अनुसार, यह महामारी टाली नहीं जा सकती। अगर दुनिया में एक भी संक्रमित बचता है, तो यह दुनिया में कभी भी फैल सकता है।  इम्पीरियल कॉलेज लंदन के प्रोफेसर नील फर्ग्युसन के मुताबिक ‘हम एक स्तर पर संक्रमण को दबाने की बात कर रहे हैं। अगर यह दो से अधिक सालों तक जारी रहता है तो हो सकता है कि देश का एक बड़ा हिस्सा रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित कर चुका हो। लेकिन सवाल तब भी यही है वायरस कब और कैसे खत्म होगा?  शोधकर्ताओं ने 16 मार्च को रिपोर्ट में कहा था कि कोरोना महामारी अगले 3 महीनों में चरम पर हो सकती है। लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की बड़ी भूमिका होगी। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञ माइकल मीना कहते हैं, हम भले ही आगामी हफ्तों में कड़ाई करें, प्रतिबंध हटते ही वायरस फिर से सक्रिय हो सकता है। इस वायरस को रोकने के लिए कौन सा पुख्ता इन्तेजाम किया जाएगा अभी इस कदम पर बस विचार ही चल रहा है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.